बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर की आसन क़िस्त योजना के तहत कराये 36 उपभोक्ता का रजिस्ट्रेशन।।

समर जायसवाल –

दुद्धी महुलीमें बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी चन्द्र शेखर की अगुवाई में बिजली बिल जमा व सुधार कैम्प लगाया गया कैम्प में एक लाख पचहतर हजार रुपये नगद उपभोगताओं द्वारा जमा किये गया तथा तथा 11 बकयरदारो के कनेक्शन काटा गया उप खण्ड अधिकारी चन्द्र शेखर ने बताया कि इस समय विजली विभाग द्वारा समय समय पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा इस कैम्प के माध्यम से जिन उपभोगताओं बिल ज्यादा आ रहा है उनका बिल सुधार व जमा आसान किस्तो में कर दिया जा रहा है ये कैम्प 31 जनवरी 2020 तक चलेगा जिससे उपभोगताओं को काफी राहत है उन्होंने बताया कि यहाँ पर आसान क़िस्त योजना के अंतर्गत महुली , पतरिहा ,फुलवार, डूमरा आदि गावो के कुल 36 उपभोगताओं ने अपना रजिस्टेशन कराया है विभाग द्वारा जल्द इन उपभोगताओं को आसान क़िस्त योजना का लाभ मिलेगा इस दौरान जे,ई , प्रजापति , एसएसओ राघवेंद्र तिवारी ,रीडर सुपरवाइजर सुमित त्रिपाठी लाइनमैन भोला, कृष्णा, रामस्वरूप व गुलाब , मीटर रीडर अनुज कुमार , सुरेंद्र कुमार, आदर्श कुमार , अनिल , जितेंद्र , आशिष , वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Translate »