(रामजियावन गुप्ता)– मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु भक्तों की उमड़ी भीड़ , दर्शन पूजन के बाद देश मे अमन चैन की माँगी दुआएं, बाटी, चोखा का महाप्रसाद खा कर मनाया जश्नबीजपुर , सोनभद्र , जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम पर 31 दिसम्बर मंगलवार को समूचे दिन अखंड हरिकीर्तन और आयोजित सहभोज में यूपी सहित मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। मंदिर के संस्थापक एवं क्षेत्र के बरिष्ठ समाजसेवी बघेल इंफ्रा इंस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुखिया राजेन्द्र प्रताप सिंह बघेल सहित एमपी के बरिष्ठ सपा नेता जेएन चौरसिया , बरिष्ठ समाज सेवी रबी गुप्ता , कांट्रेक्टर गणेश शर्मा सहित इलाके के प्रबुद्धजनों ने अजीरेश्वर धाम में आयोजित हरिकीर्तन और सहभोज में शामिल होकर आम जनों के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया। मंगलवार को समूचे दिन अखंड हरिकीर्तन के उपरांत रात्रिकालीन समय मे दाल, बाटी, और चोखा का धाम में समस्त देवी देवताओं सहित अजीरेश्वर महादेव को प्रसाद का भोग चढ़ा कर सैकड़ो भक्त श्रद्धालुओ के साथ लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण कर रात ठीक 12 बजे एक दूसरे को नव वर्ष 2020 की बधाई देते हुए देश मे शांन्ति और अमन चैन की भगवान से मन्नत माँगी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि लोग प्रायः नव वर्ष के अवसर पर नशे आदि का सेवन करते हुए नए साल में घटना दुर्घटना कर बैठते है जिससे उस परिवार के लिए जश्न दुखदायी हो जाता है । इसी कारण से यह कार्यक्रम मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्षइसी अवसर पर मनाया जाता है और यहाँ का सुद्ध महाप्रसाद ग्रहण कर लोग नशे के सेवन से बच जाते है और सभी के परिवार के लिए नव वर्ष का जश्न यादगार बन जाता है। इसवसर पर सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर महिला एवं पुरुष पुलिस बल के जवान मुस्तैद देखें गए। कार्यक्रम में डॉक्टर ब्रह्मजीत सिंह , त्रिभुअन नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, मुन्ना लाल, श्यामकार्तिक दुबे, श्रीराम बियार , दिवाकर चौबे, श्याम सुंदर जायसवाल, सहित तमाम लोग उपस्थिति रहे।