
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) श्री अजीरेश्वर महादेव धाम जरहा के ग्राउंड में 21दिनों से चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मंगलवार को साईबाबा क्रिकेट क्लब वाडफ़नगर और अजीरेश्वर महादेव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, म. प्र., छत्तीसगढ़ की कुल 32 टीमो ने भाग लिया। मैच के एक तरफा मुकाबले में साई बाबा क्लब वाडफ़नगर ने जरहा को 8 विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के शुरुआत से पहले मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रताप सिंह बघेल ने सह अतिथियों के साथ बिधि विधान से पूजा पाठ किया इसके बाद

फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरुआत की घोषणा की। अजीरेश्वर महादेव क्रिकेट क्लब जरहा के कप्तान मो अजीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। साई बाबा क्रिकेट क्लब ने मैच के पहले ओवर में ही जरहा को शून्य पर पहला झटका देते हुए अपना मंशा साफ कर दिया कि उसे हल्के में न ले। 15-15 ओवर के मैच में जरहा ने 102 रनों के लक्ष्य साई बाबा के सामने रखा जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी साई बाबा क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट के रहते जरहा को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रताप सिंह बघेल,आर एन चौरसिया, गणेश शर्मा,बी पी गुप्ता के विजयी टीम के कप्तान 61 वर्षीय पी शर्मा और पूरी टीम को ट्राफी दिया। निर्णायक की भूमिका जाकिर हुसैन और निहार मजूमदार, स्कोरर की भूमिका सुरेंद्र और आरिफ ने निभाया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ ब्रम्हजीत सिंह, दिवाकर चौबे,गणेश

शर्मा,श्यामसुंदर जायसवाल, अनिल वर्मा,ग्राम प्रधान श्रीराम बियार,मोहन मिश्रा के साथ साथ भारी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal