म्योरपुर ब्लॉक के कुशमाहा का मामलापंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक के फ्लोराईड प्रभावित ग्रान पंचायत कुशमाहा में बीते 20 घंटे में फ्लोरोसिस पीड़ित 45 वर्ष की रविवार की दोपहर और 50 वर्षीय सोहन की सोमवार की सुबह मौत हो गयी दोनों फ्लोरोसिस से पीड़ित थे और चलना फिरना बन्द हो गया था। मृतक के बड़े भाई फल्लु राम ने बताया कि कमर और घुटने की हड्डी में दर्द होने से दोनों चार पायी पकड़ चुके थे ।इधर पड़ रही कड़ाके की ठंड से शरीर मे अकड़न बड़ गया थाऔर शरीर के अंग काम करना बंद कर दिया था।दोनों को पोस्टमार्टम कराये बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया।ग्राम प्रधान रजिया देवी ने बताया कि गांव पिछले 12 वर्षो से फ्लोराईड के चपेट में है यहां दर्जनो लोग फ्लोरोसिस से पीड़ित है और लोगो को चलने फ़िरने में परेशानी हो रही है। गाँव मे पिछले चार वर्षों से शुद्ध पानी की व्यवस्था सरकार ने की है पर फ्लोरोसिस के पुराने मरीजो के लिए इससे कोई खास लाभ नही मिल रहा। मामले को लेकर सी एच सी म्योरपुर के अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदीन का कहना है कि फ्लोरोसिस पीड़ितों को नियमित कैल्शियम की गोली के साथ तिल आँवला का सेवन करते रहना चाहिए।ठंड में पीड़ितों को अलग से अकड़ होने की बात मुझे नही पता ।दोनों की मौत स्वभाविक भी हो सकती है ।बीना पोस्टमार्टम के कुछ नही कहा जा सकता।