बिजली विभाग ने कैम्प लगा 2.25 लाख वसूले,11 लोगो का कनेक्शन काटा

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के आश्रम मोड़ पर सोमवार को बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी चन्द्र शेखर की अगुवाई में बिजली बिल जमा व सुधार कैम्प लगाया गया कैम्प में कुल दो लाख पच्चीस हजार रुपये नगद उपभोगताओं द्वारा जमा किये गया तथा तथा 11 बकयरदारो के कनेक्शन काटा गया उप खण्ड अधिकारी चन्द्र शेखर ने बताया कि इस समय विजली विभाग द्वारा समय समय पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा इस कैम्प के माध्यम से जिन उपभोगताओं बिल ज्यादा आ रहा है उनका बिल सुधार व जमा आसान किस्तो में कर दिया जा रहा है जिससे उपभोगताओं को काफी राहत है उन्होंने बताया कि यहाँ पर आसान क़िस्त योजना के अंतर्गत आश्रम मोड़ पर कुल 80 उपभोगताओं ने अपना रजिस्टेशन कराया है विभाग द्वारा जल्द इन उपभोगताओं को आसान क़िस्त योजना का लाभ मिलेगा इस दौरान जे,ई तेजू राम गौतम,मो.अनवर,राम ज्ञान, जितेंद्र सोनी,राजेश,आरिफ खान,सरफराज,महमूद,उदय शंकर,केंद्र संचालक गोविंद मौर्य आदि मौजूद रहे।

Translate »