नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 जन जागरण अभियान के लिए आवश्यक बैठक संपन्न

सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 जन जागरण अभियान के लिए एक आवश्यक बैठक भा0ज0पा जिला कार्यालय रा0गंज पर संपन्न हुईं। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रिय उपाध्यक्ष राम प्रकाश दूबे रहे बैठक का शुभारम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि रामप्रकाश दूबे भा0ज0पा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार क्षेत्रिय महामंत्री किसान मोर्चा गोविन्द यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने पुष्प अर्पित कर किया ।बैठक की अध्यक्षता भा0ज0पा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जनजागरण अभियान के संयोजक ओमप्रकाश दूबे ने किया ।
बैठक में शीर्ष नेतृत्व द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को जन जन तक पहुचाने के लिए एक अभियान शुरु किया गया इसके लिए जनपद से दो जिला संयोजक ओमप्रकाश दूबे,अनिल सिंह गौतम को बनाया गया है जनपद के प्रत्येक मण्डल मे एक एक संयोजक बनाए गये हैं।जनजागरण अभियान की बैठक को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रामप्रकाश दूबे ने कहा कि यह अधिनियम किसी भी प्रकार से किसी भी नागरिक की नागरिकता छिनने के लिए नही बना है किन्तु विपक्षी दल के लोग मुसलमान भाइयो के बीच मे जाकर यह दुष्प्रचार कर रहे है कि यह अधिनियम आपकी नागरिकता समाप्त करने के लिए लाया गया है यह काम विशेष तौर से कांग्रेस व सपा के लोगो द्वारा किया जा रहा है कुछ विदेशी ताकतें हमारे देश मे आकर जगह जगह दंगा कराने कि कोशिश कर रहे थे लेकिन हमारी सरकार व पुलिस कि सतर्कता से उनके मंसूबे पर पानी फिर गया भारतीय जनता पार्टी ने यह मन बना लिया है कि हमारे कार्यकर्ता देश के हर घरो मे जाकर नागरिकता अधिनियम कानून 2019 के बारे में जानकारी देने का काम करेंगे यह अधिनियम पाकिस्तान,बांग्लादेश,अफगानिस्तान के हिंदू सिख जैन बौध्य फारसी ईसाई धर्म के लोग जिन्होने 31 दिसम्बर 2014 कि निर्णायक तारीख तक भारत मे प्रवेश कर लिया उन सभी को सम्मान से भारत मे जीवन यापन करने के लिए नागरिकता अधिनियम मे संशोधन किया गया है विपक्ष द्वारा यह भ्रांति फैलायी जा रही है कि एक विशेष समुदाय को इस संशोधन से दुर क्यो रखा गया है तो इस प्रश्न का उत्तर हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी ने संसद मे उत्तर देते हुए कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश मुस्लिम देश है यहा धर्म के नाम पर उत्पीड़ीत नही होते है इसलिए इन्हे इस एक्ट में नही शामिल किया गया इस अधिनियम में उत्पीड़ीत समुदाय के विशिष्ट वर्ग को लाभ दिया गया है किसी के साथ कोई भेद भाव नही किया गया है ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस आदि विपक्षी पार्टिया सिर्फ वोट बैंक कि राजनिति करने के लिए पूर्ण सुनियोजित ढंग से यह भ्रम फैला रहें है कि देश के मुसलमानो को भारतीय नागरिकता से वंचित किया जायेगा यह विपक्ष कि गिरि हुई मानसिकता का घोतक है अब उनके पास कोई मुद्दा नही रह गया हे जाति वंश वाद तथा संम्प्रदाय वाद कि राजनितिक दुकान बंद होने वाली है उसी कि बौखलाहट मे इस प्रकार कि निचली स्तर कि राजनिति पर आ गयें है जब कि भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 बनाकर गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है ।
बैठक को पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार क्षेत्रिय महामंत्री किसान मोर्चा गोविन्द यादव पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी महामंत्री रामसुंदर निषाद अनिल सिंह गौतम ने भी संम्बोधित किया ।
बैठक मे मुख्य रुप से जिला उपाघ्यक्ष उदय नाथ मौर्या कमलेश चौबे शिवकुमार गुप्ता कुसुम शर्मा जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी आलोक सिंह जिलामंत्री सुरेश शुक्ला,शंम्भूनारायण सिंह , सुनील सिंह राजनारायण तिवारी सुनिता पाण्डेय कोषाध्यक्ष राकेश मेहता कार्यालय मंत्री अजय मिश्रा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह प्रशांत श्रीवास्तव ,महेंद्र पाण्डेय,अरुण पाण्डेय, सुनील चौबे, दिलीप मौर्या ,सतीश पाण्डेय, राहुल पटेल ,दीपक दूबे , महेश्वर खरवार, राकेश केशरी ,सुनील जायसवाल, दीपक दूबे, धर्मेंन्द शर्मा,
मोर्चा अध्यक्ष विशाल पाण्डेय,यादवेंद्र द्विवेदी, अजित रावत, अशोक मौर्या, रंजना सिंह, सूर्यमणि तिवारी , कृष्णमुरारी गुप्ता, राजेश मिश्रा,संतोष शुक्ला, अरविन्द पाण्डेय, अनिल सिंह,अभिषेक गुप्ता, अमन वर्मा, मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

Translate »