अवैध रूप से संचालित हो रहे बस स्टैंड के कारण लोगो का जीना हुआ दुश्वार

सोनभद्र।एक तरफ सरकार ईमानदारी का सबक सिखाकर प्रदेश की व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही है तो वही कुछ तथाकथित अधिकारियों और कर्मचारियों के वजह से सरकार के प्रयासों पर धब्बा लगाया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला जनपद सोनभद्र में देखने को मिला,जहां अवैध रूप से बढ़ौली चैराहा व धर्मशाला पर संचालित हो रहे बस स्टैंड के कारण दर्जनों परिवार आत्महत्या करने के कगार पर आ गया है।लेकिन बार बार अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बाद भी अवैध बस अड्डा नही हटा,नतीजा घर से निकलते ही दर्जनों लोग सड़क नग्न अवस्था मे पेशाब करते देखे जा सकते है।वही पीडित दिनेश चौबे ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए बताया कि बढ़ौली चौराहा राबर्ट्सगंज पर स्थित घर के सामने फ्लाई ओवर के नीचे अवैध प्राइवेट बस स्टैंड संचालित किया जा रहा है,वहीं पर बस के यात्रियों द्वारा पेशाब किया जाता है ,जिसके कारण अश्लीलता के साथ-साथ बहुत बदबू और दुर्गंध होती है और घर की महिलाओं का बाहर निकलना दुस्वार हो गया है। तथा उन्ही बसों द्वारा जोर जोर से प्रेसर हार्न बजाया जाता है ,जिससे कि घर मे रहना तथा बच्चों का पढ़ना और घर के बाहर बैठना मुश्किल हो गया है।जिसकी शिकायत समाधान दिवस में 20 अगस्त 2019 को प्रार्थना पत्र के माध्यम से किया गया था ।
वहां से स्टैंड हटाने के लिए कई बार आदेश हुआ, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा हर बार की तरह इस बार भी फर्जी रिपोर्ट भेज कर निस्तारण करा देती है। क्योंकि कोतवाली पुलिस के संरक्षण में स्टैंड संचालित हो रहा है। वही आगे जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे घर के सामने से अवैध स्टैंड हटवाने की कृपा करे ताकि परिवार के लोग सकून भारी जिंदगी जी सके।

Translate »