एनएच 75 पर भारी वाहनों का लोड बढ़ा, लगने लगा क़स्बे में जाम।

समर जायसवाल –

दुद्धी। चंदौली जिले के कर्मनाशा नदी पर 10 वर्ष पूर्व बनाये गए पुल के पिलर के विंग आर्म टूटने पर बिहार और हाबड़ा जाने वाली भारी वाहनों का आवाजाही वाराणसी – चोपन वाया एनएच 75 दुद्धी होकर झारखंड प्रदेश होते हुए गंतव्यों को जा रही है।जिससे क़स्बे में भारी वाहनों की आवाजाही से भीषण जाम लगना शुरू हो गया।बिहार होकर बंगाल जाने वाली और बंगाल से आने वाली भारी भरकम वाहनों की एनएच 75 पर आवाजाही से आज रविवार की शाम से एक मिनट के लिए भी सड़क खाली नही रह रही जिससे बढ़ती ठंड और कुहरे में रहवासियों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें दिखनी शुरू हो गयी है।

Translate »