ओबरा/सतीश चौबे
-रामेश्वर माली थे गृहस्थ सन्त
सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल रिटायर्ड बिजलीकर्मी रामेश्वर माली ( 75) की मौत हो गई। 15 दिसम्बर को मारकुंडी में वाराणसी डिपो की जनरथ बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें ओबरा खैरटिया निवासी रिटायर्ड बिजली कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत पर शोक बिजलीकर्मी नेता सीपी माली, आरपी मिश्र, रामबदन यादव, केएन सिंह, दुर्गा प्रसाद आदि ने कहा कि रामेश्वर माली गृहस्थ सन्त थे। जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तैयार रहते थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal