नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में दुद्धी ब्लॉक के कादल ग्राम में आयोजित किया गया खेल कूद प्रतियोगिता।

समर जायसवाल –

दुद्धी।नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वाधान में आज कादल गांव के अनुभव विद्यालय प्रांगण में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे रजखड़ ,बीडर, कादल,दुमहान व झारोकलां के प्रतिभागियों ने क्रमश: ऊंची कूद,लंबी कूद,200 मीटर दौड़ व बॉलीबाल में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मौर्या(पूर्व प्रधान रजखड़),विशेष उपस्थिति रामसुरेश कुशवाहा(विधानसभा अध्यक्ष अपना दल),विशिष्ट अतिथि छात्र संघ छात्र संघ महामन्त्री रजत जायसवाल व अध्यक्ष राजीव मौर्या मौजूद रहे।उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने

कहा कि खेल-कूद के माध्यम से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है और इस प्रकार से स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । गांवो में इस प्रकार के आयोजन से छिपी प्रतिभा ने निखार आता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता हुलास सिंह व संचालन नित्यानंद मिश्रा ने किया। उक्त समय पर नेहरू युवा केन्द्र के एन वाई भी नीरज कुमार,रामप्रवेश सिंह,सौरभ जौहरी,दिवाकर जायसवाल,आशीष रंजन समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »