*हम सब का एक ही नारा प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-सदविप्र समाज के लोगो ने प्लास्टिक मुक्त के लिए जागरूकता रैली निकाल कर प्लास्टिक मुक्त के लिए सन्देश दिया रैली निकालने का उद्देश्य सदविप्र समाज सेवा के लोगो ने लोगो को प्लास्टिक मुक्त के ग्रामीणों को जागरूक रैली के माध्यम से बताया कि आप लोग सिंगल यूज प्लास्टिक से पशु पक्षी निकल जा रहे है और उनके पेट मे यह प्लास्टिक पड़ा रहता है जिससे वे बीमार होने लगते है और कम समय मे उनकी मौत हो जाती है वही मनुष्य भी सिंगल यूज प्लास्टिक में गर्म समान बाजार से लाकर खाता है तो उनको प्लास्टिक निर्मित में जो केमिकल प्रयोग होता है उनको बीमार बनाता है उनको जानलेवा बीमारी जैसे केंसर से भी जुझना पड़ता है जिससे क्षेत्र में सभी ग्रामीण प्लास्टिक की थैली प्रयोग करना बंद करे और अपने आस पास के लोगो को भी प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देवे और उनको भी प्लास्टिक मुक्त के लिए प्रेरित करे वही इस रैली में समाज के लोगो ने जागरूक करने के लिए हाथ मे स्लोगन लिखी पोस्टर से जागरूक कर रहे थे यह रैलीकोन प्राथमिक स्वस्थ केंद्र से निकल कर राजकीय इंटर कालेज होते हुए बस स्टैंड से निकल कर महुद्दीनपुर से चाची कला मोड़ तक निकली गयी वही इस रैली में मुख्य रूप से भुनेश्वर चौरसिया, विजय पथिक,हृदय निवास पांडे,अशोक निराला,परवीन शर्मा,निशांत,लवकुश आदि मौजूद रहे