पटना ने बलिया को एक विकेट से हराया।

समर जायसवाल –

दुद्धी।आज का मैच बलिया और पटना के बीच खेला गया।बलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।20 ओवरों के मैच में बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 158 रन बनाए जिसमें जगमोहन ने 1 छक्का व 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाए ,पंकज ने 4 चौका की मदद से 19 रन बनाए ।विशाल ने 1 छक्का और 2 चौकों की मदद 17 रन बनाए और दीपक ने 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए पटना के गेंदबाज राहुल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट ,अनूप ने 3.5 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट और हैप्पी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट अर्जित किया।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने 19.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए।जिसमें तरुण ने 2 छक्का9 चौकों के मदद से 65 रन बनाए,राजीव धोनी ने 1 छक्का6 चौका की मदद से 40 रन बनाए , अनूप ने1 छक्का 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए,बिट्टू ने 1 चौका की मदद 11 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए बलिया के गेंदबाज अनुज ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिये ।अखिलेश ने 30 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।
इस तरह से पटना की टीम ने बलिया की टीम को 1 विकेट से पराजित किया।पटना के खिलाड़ी तरुण को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मुख्य अतिथि रंजीत सेठ ने पुरस्कार से सम्मानित किया।आज के मैच के निर्णायक अनुराग और सुनील रहे।अगला मैच पटना और चोपन के बीच खेला जाएगा।स्कोरर की भूमिका आर्यन जायसवाल ने निभाई वहीं कमेंट्री वरुण जौहरी व इरफान खिलाड़ी ने किया।

Translate »