भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाय:डीएम

सोनभद्र/दिनांक 28 दिसम्बर,2019।जिला स्वास्थ्य समिति शासनादेशानुसार जिले में बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाय। बेहतर जन स्वास्थ्य योजनाएं बनाकर नागरिकां के जन स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाय। काम करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहित किया जाय। कामचोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0राजलिंगम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के उपाध्याय को सहेजते हुए कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी टीकाकरण के साथ ही सभी योजनाओं का समयबद्ध तरीके से बैठके कराते हुए जन स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी रूप दिया जाय। उन्होनें बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा करते हुए वर्ष-2019-20 की कार्ययोजना को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0उपाध्याय ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुचाया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सहेजते हुए कहा कि कामचोर, लापरवाह स्वास्थ्य कार्मिकों पर कड़ी निगाह रखी जाय और जरूरत के मुताबिक कड़ी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए योजनावार प्रभारियों को दायित्वबोध कराते हुए बेहतर कार्य न करने वाले कार्मिकों को फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने कहा मुख्य चिकित्साधिकारी प्रथम दृष्टया अपने स्तर से अपने अधीनस्थों की जिम्मेदारी तय करें, जो अधीनस्थ नियंत्रण से बाहर दिखें, तो उसके खिलाफ जिला स्वास्थ्य समिति से प्रस्ताव पास कराते हुए कार्यवाही किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सोनभद्र जिला पिछड़े आदिवासियों, वनवासियों, यानी जरूरत मंद गरीबों का जिला है, लिहाजा गरीब नागरिक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर ही निर्भर रहते हैं, इसलिए जन स्वास्थ्य सुविधाएं हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ समय रहते कड़ी कार्रवाई की जाय, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही शिथिलता बरतने की हिम्मत स्वास्थ्य कार्मिको में न रहें। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »