विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन रेल कर्मचारी इण्टर मीडिएट कालेज के प्रागंण मे किया गया

चोपन/सोनभद्र -स्थानीय विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन रेल कर्मचारी इण्टर मीडिएट कालेज के प्रागंण मे किया गया जिसमें दो 27/12/2019से 28/12/019 तक विभिन्न प्रकार के खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके क्रम में छात्र एवं छात्राओं का कबड्डी, बालीवाल,200 मीटर दौड़,400मी.दौड़,ऊची कूद लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला युवा समन्यवक अनील कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला बचत सहायक निधि सन्तलाल यादव ,लेखागार मिर्जापुर व सोनभद्र प्रमोद कमल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रेल कर्मचारी इण्टर कालेज के प्राचार्य डां अरविंद सिंह ने किया।बालीबाल प्रतियोगिता मे संदीप की टीम विजेता रही,कबड्डी मे बालक वर्ग मे यन्द्रेश की टीम व बालिका वर्ग मे साईस्ता की टीम विजेता रही।

शनिवार को खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली को विधालय परिवार द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया वही उस्मान अली द्वारा प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया जहाँ प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा अपने वक्तव्य मे कहा गया कि खेल कुद से बच्चों का शारिरिक व मानसिक विकास होता है बच्चों को हमेशा पढाई के साथ खेलकूद मे भी समर्पित रहना चाहिए। वही खेलकूद प्रतियोगिता मे मुख्य निणार्यक की भुमिका मे चोपन ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व संचालन राहुल कुमार जायसवाल ने किया व संचालन संतोष तिवारी ने किया व सहयोग मे अध्यापक संतोष दुबे ,रामसभा मिश्रा, शुभम कौशिक, इत्यादि उपस्थित रहे।

Translate »