डी आर पैलेस के सामने नहर में पटा कूड़ा

समर जायसवाल –

नहर में पड़े कूड़े व गन्दे पानी से हो सकती हैं बीमारिया

डीसीएफ चेयरमैन ने जताया आक्रोश

दुद्धी आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नं 5 डीआर पैलेस के सामने नहर में कूड़ा कचड़ा डालकर नहर को पाटने का प्रयास किया जा रहा है ।नहर में गन्दा पानी होने से पूर्ण रूप से बदबू कर रहा है जिससे आने जाने वाले लोगों को बदबू से होकर गुजरना पड़ता है ।पानी के सड़ जाने के कारण और उसमें गन्दगी कूड़ा करकट फेके जाने के कारण पानी दुर्गन्ध फैला रहा है जिससे कई प्रकार की

बीमारिया हो सकती हैं।नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी निष्क्रिय पड़े हुए हैं। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने नहर में गन्दगी फैले हुए देखकर भड़क गए और कहे कि इससे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है ।अगल बगल के रहने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।यदि नगर पंचायत एक हफ्ते के अन्दर साफ सफाई नही होती है तो नगर पंचायत के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की जायेगी क्योंकि नगर पंचायत कुम्भकर्णी नीँद में सो रहा है और इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय से भी की जाएगी।

Translate »