18 हजार विजेता व 10 उपविजेता को नगद दिया गया इनामखेल से आपसी भाई चारा बढ़ती है जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर खेल मैदान पर चल रहे कैनवास प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को म्योरपुर यंग ब्यय क्रिकेट क्लब म्योरपुर व सुपरस्टार क्रिकेट क्लब दुद्धी के बीच खेला गया पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में दुद्धी ने 161 रन बनाया जबाब में रनों की पीछा करते हुए यंग ब्यय क्रिकेट क्लब म्योरपुर ने 9 विकेट के नुकशान पर 15 ओवर में 127 रन हो बना सकी दुद्धी की ओर से रितेश जायसवाल ने 21 गेंदों पर 41 व गोलू 14 बाल
पर 28 रनों की धमाकेदार पाली खेली वही बॉलिंग करते हुए 15 रन खर्च कर के शोवोव अंसारी ने 3 विकेट लिया वही रनों की पीछा करते हुए हिमांशू तिवारी ने 19 रनों पर शानदार 31 रनों की पाली खेली बॉलिंग कर रहे दुद्धी के गेंदबाज रवि ने 15 रन खर्च कर के शानदार 3 विकेट अपनी टीम के लिये अर्जित किये विजेता टीम को सील्ड व 18 हजार रुपये मुख्य अतिति विशिष्ट अतिथि व ग्राम प्रधान ने सयुक्त रूप से दिए जबकि रनर टीम को 10 हजार रुपये व सील्ड व प्रत्येक खेलाड़ी को उपहार भी दिया गया मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मान सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होने चाहिए जब दो टीम आपस ने खेलते है तो एक ही टीम की विजय होती है हार से सिख लेने की जरूरत है आने वाले समय मे ये हार ही जीत में तब्दील होगी उन्होंने कहा के खेल से आपसी भाई चारा बढ़ती है कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने किया जबकि निर्णायक की भूमिका इरफान अहमद खान,व उमेश कुमार ने निभाई इस मौके पर गौरीशंकर सिंह,दीपक सिंह,बसंतलाल पासवान,सुधीर कुमार,अमित रावत,जितेंद्र गुप्ता,आकाश जायसवाल, गौरव सोनी,रिक्की अग्रहरि,अभय कुमार, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal