समर जायसवाल –

आज के मैच में चोपन के खिलाड़ी आकाश सिंह हुए मैन ऑफ दी मैच।
दुद्धी।आज दुद्धी टॉउन क्लब मैदान पर 33वाँ अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच बक्सर बिहार और चोपन के बीच खेला गया ।टॉस को बक्सर के कप्तान ने जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया।बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने 19.5 ओवरों के मैच में 10 विकेट खोकर 208 रन बनाए ।जिसमें खिलाड़ी आकाश राजपूत ने 03 छक्का ,6 चौका की मदद से 53 रन बनाए ,रोहित ने 2 छक्का 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाए ।कृष्णकांत ने 4 छक्का 2 चौकों की मदद से 35 रन बनाए और प्रान पासवान ने 3 चौके की मदद से 14 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए बक्सर के गेंदबाज अमित ने 3.5 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए समीम ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए और दीपक ने 4 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट अर्जित किया।
बाद में बल्लेबाजी को उतरी बक्सर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए ।जिसमें धीरज ने 2 छक्का व 4 चौका की मदद से 39 रन बनाए , अभिषेक ने 5 चौका की मदद से 24 रन बनाए ,समीम ने 1 छक्का 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए , समर्थ ने 2 छक्का 2 चौका की मदद से 21 रन बनाए , दीपक ने 2 छक्का 1 चौकों की मदद से 21 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए चोपन के गए गेंदबाज आकाश सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए , विनीत ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट और आकाश राजपूत ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।इस तरह से चोपन की टीम ने बक्सर बिहार की टीम को 31 रनों से पराजित किया। चोपन के टीम के खिलाड़ी आकाश सिंह को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के खेल के मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने पुरस्कार से सम्मनित किया।वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व
सचिव जबी खान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। आज के मैच के निर्णायक सुनील गुप्ता और अनुराग चौधरी रहें।अगला मैच पटना और बलिया के बीच खेला जाएगा।स्कोरर की भूमिका आर्यन जायसवाल ने निभाई,वहीं कमेंट्री की भूमिका इरफान खिलाड़ी ने निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal