जताजुआ गांव के कनहर नदी के दनमरवा घाट पर प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान

समर जायसवाल –

प्रेमी प्रेमिका दोनों की पूर्व में ही हो चुकी थी शादी

विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के जाताजुआ ग्राम पंचायत निवासी विश्वनाथ भूइयां की पुत्री दिलवन्ती उम्र 24 वर्ष व अजय भुईयांं उम्र 25 वर्ष पुत्र सीताराम भुइयां निवासी जाताजुआ ने शुक्रवार की सुबह जाताजुआ से सटे कनहर नदी में पत्थरों के फटार में घुसकर विषैले पदार्थ खाकर अचेत हो गए, जहां महिला की मौत हो गई वही युवक अचेत हो गया।युवक ने गंभीर अवस्था मे अपने सेलफोन से चचेरे भाई को फोन कर अवगत कराया।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस से युवक को दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।वही सूचना पर पहुचे विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मृतक प्रेमिका के शव को पत्थर के कंदरा से निकालकर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जाताजुआ ग्राम पंचायत निवासी विश्वनाथ भुइया ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरी पुत्री दिलवन्ती उम्र लगभग 24 वर्ष जिसकी शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व फुलवार ग्राम पंचायत में हुई थी परंतु 1 वर्ष बीतने के बाद मेरे दामाद की आकस्मिक मौत हो गई जिससे दुखी होकर हम अपनी पुत्री को अपने घर पर ही बीते 4 वर्षों से रखकर दूसरा रिश्ता बनाने के लिए प्रयास कर ही रहे थे की आज सुबह हमें ग्रामीणों के द्वारा यह पता चला कि मेरी पुत्री व गांव के ही अजय भुइँया उम्र 25 वर्ष पुत्र सीताराम भुईयाँ में आपसी प्रेम प्रसंग में विषाक्त पदार्थ खाकर कनहर नदी के दनमरवा घाट पर पत्थरों के फटार में छटपटा रहे हैं।मौके पर मेरी पुत्री की मौत हो गई है तथा युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस के माध्यम से दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा

चिकित्सको ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही जिला अस्पताल में ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया।वही ग्रामीणों में इस बात की चर्चा थी कि अजय भुईयाँ की शादी बीते 6 वर्ष पूर्व सुखडा ग्राम पंचायत में हो चुकी है।उससे एक 4 साल का पुत्र भी है तथा लड़की की भी शादी पूर्व में फुलवार ग्राम पंचायत में हुई थी परंतु उसके पति के आकस्मिक मौत हो जाने के कारण अपने पिता के घर पर ही रह रही थी।इसी बीच दोनों के बीच आपसी प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के लिए जीने मरने को तैयार हो गये।एक पखवारा पूर्व अजय भुइयां गांव के दर्जनों लोगों के साथ रावटसगंज के इलाके में धान की कटाई करने गया था परंतु 2 दिन पूर्व ही अजय धान कटाई वाले क्षेत्र से अपने घर पर जाने की बात कहकर निकला था और आज उक्त लड़की के साथ ऐसी घटना घट गई।सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पत्थरों के फटार में मृत अवस्था में पड़ी दिलवन्ती के शव को बाहर निकाला तथा पंचनामा करके अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

Translate »