बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा में प्रधानमंत्री आवास व शौचालय बनवाने को लेकर लाभार्थियों से रिश्वत लेकर चेक न देने का आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान शंभूनाथ गुप्ता के द्वारा बनवाए गए प्रधानमंत्री आवास व शौचालय अब तक अधूरे हैं जिनका पैसा भी किसी से 10000/-तो किसी से 20000/- और किसी से 25000/- रुपए ले लिए गए और यह कहा गया कि आपका आवास नहीं था तो हमने बनवा दिया और आरोप लगाते हुए
उन्होंने यह भी बताया कि हमारे द्वारा बनवाए गए शौचालय का भी अब तक चेक नहीं मिल पाया है शौचालय तो हमलोग बनवा लिए पर चेक अभी नहीं मिला जिनका आवास खंडहर की तरह लगता है न पलस्तर किया गया है और न ही खिड़की दरवाजों का पता है जिससे ग्रामीण दिनेश कुमार राधेश्याम ऊर्फ बबलू कुलवंत संतोष कुमार छोटू राम प्रसाद भगवानदास अजमेर खान सोनामतती राममनोहर गुप्ता सुरेंद्र कुमार देव कुमार चंद्रिका प्रसाद चंद्रदेव राम प्रकाश मनीराम आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कराते हुए गरीब जनता की सहायता कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal