सोनभद्र।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटवध स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर मनाया पार्टी का 94वाॅ स्थापना दिवस ।
पार्टी कार्यालय पर खूब लगाया इंकलाब जिंदाबाद और लाल सलाम का नारा और जम कर निकाली सरकार की जन विरोधी नीतियों पर भड़ास ।इस अवसर पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड मेवा लाल जी अध्यक्षता में बैठक कर वक्ताओं ने कहा कि आज देश की आजादी में योगदान देने वाली पार्टी का आज ही के दिन कानपुर शहर में सन 1925 को स्थापना हुई थी , आज हम सभी पार्टी की 94 वाॅ वर्षगाँठ मना रहे हैं । यह हम सभी के लिए अपार हर्ष का विषय है । गरीबों , मजदूरों और किसानों के हीत की आवाज बूलंद करने वाली पार्टी जो मार्क्स व लेनीन जैसे महान दार्शनिकों के प्रेरणा व विचारों को लेकर चलती है जिसका विचार और नीति में जरा भी संदेह नही ।
वर्तमान दौर में हम फासिस्टवाद से मुकाबले के दौर में है जो अमीर और अमीर बनाना और गरीब को और गरीब बनाने की पुरजोर कोशिश करने में लगा है लेकिन इस फासिस्टवाद का मुकाबला और जोर से करने को भी तैयार है ।
स्थापना दिवस पर पार्टी की सदस्यता में तेजी लाने के साथ साथ पार्टी के जन संगठनों को और भी मजबूत करने का निश्चय भी लिया गया । आने वाले दिनों में जन समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलनों को और तेज करने का निश्चय लिया गया ।
इस अवसर पर कामरेड रामलाल सिंह बारी, कामरेड दूर्गा प्रसाद , कामरेड गुलाब चंद्रा, कामरेड अशोक कुमार कन्नौजिया (एडवोकेट ), कामरेड बुद्धिराम ,कामरेड विरेन्द्र सिंह गोंड़, कामरेड फुलमती ,कामरेड इंद्रावती , कामरेड हीरावती देवी, कामरेड अमर नाथ सूर्य,कामरेड संजय रावत ,कामरेड राम अधार कोल, कामरेड हनीफ, कामरेड शंकर गोंड़ ,कामरेड लालता आदि प्रमुख रुप से मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्टी जिला सचिव आर के शर्मा जी ने किया ।