सोनभद्र- कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को नगर पंचायत चोपन चेयरमैन के उपचुनाव के पद हेतु बीजेपी प्रत्याशी सत्य प्रकाश तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया।राबर्ट्सगंज तहसील के नायब तहसीलदार कक्ष में दोपहर में सहायक निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष गुरुवार दोपहर में सत्य प्रकाश तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वही राजपति सिन्हा ने एक शेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।सत्य प्रकाश तिवारी के नामांकन में पार्टी पदाधिकारियों सहित अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राबर्ट्सगंज तहसील मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र खरीद कर दाखिल किया।वही चोपन चेयरमैन उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सत्य प्रकाश तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चोपन नगर पंचायत के जनता सुख दुख में हमेशा साथ रहे है, इस बार के चुनाव में भी जनता साथ रहेगी।आम जनता के हितों की रक्षा व विकास के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा।बताते चले कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज 26 दिसम्बर अंतिम दिन था।इस दौरान नामांकन में सदर विधायक भूपेश चौबे,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,चेयरमैन राबर्ट्सगंज वीरेंद्र जायसवाल,गोविंद यादव,इं0 रमेश पटेल,ओमप्रकाश दूबे,
मण्डल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,जिला महामंत्री राम सुंदर निषाद,व्यापार मंडल अध्यक्ष चोपन संजय जैन,प्रदीप अग्रवाल,महेंद्र केशरी,रंजना सिंह,सोनी रावत,मंजू गिरी,बबलू ओझा,कन्हैया लाल जायसवाल,नन्हे यादव,विरेश सिंह,सतीश पांडेय,जेपी सिंह,धर्मेश जैन, सभासद राहुल श्रीवास्तव,संजू तिवारी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय,सुरेश जायसवाल,जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि सैकड़ो समर्थक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal