
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के खम्हरिया और जरहा गांव के राजो टोले में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव ने सी ए ए और एनआरसी कानून के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जनचौपाल लगाया। जनचौपाल में ग्रामीणों को नागरिकता संसोधन बिल के बारे में कहा कि आप लोग किसी अफवाह में न आएं अगर कोई दुष्प्रचार कर रहा तो उसकी सच्चाई को जाने बगैर अफवाह में न आएं वर्ना कानूनी करवाई की जद में लोग आ सकते हैे। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यह बिल किसी की नागरिकता को समाप्त करने के लिए नही है। यह कानून अपने देश के किसी धर्म के लोगो को लिए परेशान करने के लिए नही बना है । इस मौके पर आशिक खान,अब्दुल समद,शाहिद खान,मंसूर खान,इस्माइल खान,मोतीलाल,सकील अहमद,खालिद रजा,विद्या शंकर आदि के साथ साथ भारी संख्या में सम्भ्रांत लोग शामिल रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal