समर जायसवाल –
दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर 33वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामनेंट का का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों फीता काटकर किया।इसके बाद विधायक हरिराम चेरों ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दुद्धी में आयोजित होने वाली अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पिछले 33 वर्षों से सफल आयोजन चला आ रहा है जो यहां के लिए गौरव की बात है यहां का स्टेडियम भी दुद्धी का गौरव है।जिन लोगों ने इसमें योगदान दिया ऊर्जा से कार्य किया उसके लिए वे प्रसंशा के पात्र है।क्रिकेट खेल जगत का बड़ा खेल है जो पूरे विश्व मे चाव से देखा जाता है।यहां की जमीन पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी क्रिकेट खेला है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि
खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए खेल में हार जीत कोई मायने नही रखती ,यह सिर्फ प्रतिस्पर्धा के तौर पर खुद को निखारने के मौका देती है।इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य रखे।कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया।
इस मौके पर अपना दल अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल , जिला पंचायत सदस्य मानसिंह ,संतोष सिंह , गोपाल दास जायसवाल,कुलभूषण पांडेय ,रामपाल जौहरी, रविन्द्र जायसवाल ,अच्छू खान ,कमल कानू,राफ़े खान , सुरेंद्र सिंह , टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी,सचिव जबी खान , आकाश जायसवाल, इरफान ,अंकुर बच्चन के साथ दुद्धी के अन्य क्रिकेट के खिलाड़ी मौजूद रहें।