मनोरंजन डेस्क।एंटरटेनमेंट की गुड डोज लेकर आई है अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा की ‘गुड न्यूज’।बताते चले कि अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘गुड न्यूज’ कल रिलीज होने वाली है। हाल ही में मुंबई में फिल्म ‘गुड न्यूज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जहां बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मीडिया फिल्म एनालिस्ट ने भी फिल्म देखी। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने एक डॉटिंग हस्बैंड का किरदार निभाया है। वहीं करीना कपूर की एक्टिंग काबिले तारीफ है। कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग बेहद ही शानदार है। एंटरटेनमेंट की गुड डोज लेकर आई है।रिव्यू में फैंस ने फिल्म को एंटरटेनिंग और हंसी-मजाक की नोकझोक का पिटारा बताया है।
ये फिल्म एंटरटेनमेंट की डोज के साथ दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाली है। राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘गुड न्यूज’ फुल हंसी का पिटारा है। कहानी में आपको कहीं भी ऐसा नहीं लगेगा जहां आप खुद को बोर होता पाएंगे।मोहन चित्र मन्दिर बैढन में लोग अभी से एडवांस बुकिंग करना शुरू कर दिये है।लगता है कल जोरदार फ़िल्म की शुरुआत होगी।