डाला|मॉ बैष्णों मदिर शक्तिपीठ धाम पर मंदिर संचालन के लिए नई कमेटी का गठन किया गया,गठन मे सर्वसम्मति से डाला बाड़ी निवासी सुभाष मित्तल को अध्यक्ष चुना गया|जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण के उपरांत मंदिर के संचालन के लिए एक अग्रवाल धर्माथ समिति का गठन किया गया है ,जिसमे बुद्धवार की देर सायं मंदिर पर बैठक आहूति की गई जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष-सुभाष मित्तल,सचिव- कृष्ण कुमार गर्ग,कोषाध्यक्ष – राकेश गोयल समेत दो दर्जन लोगों का चयन करके मंदिर संचालन करने नई जिम्मेदारी दी गई |नवागत अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने बताया की मंदिर से जुडे हुए हर व्यक्ति के लगाव से ही मंदिर के हर कार्य को सफलता मिलति है|बैठक का संचालन नरेश अग्रवाल ने किया|इस दौरान वेदप्रकाश गर्ग, मदन लाल गर्ग, राजकुमार गोयल, जगदीश वंसल, चन्द्रभान अग्रवाल, सत्यवीर गोयल, सुभाष बंसल, नंदकिशोर अग्रवाल, अनिल जिंदल आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal