रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्वयंसेवी संस्था मालवीय मिशन के तत्वावधान में बुधवार को रिहंद परियोजना के संगम प्रेक्षागृह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण व सहभोज कार्यक्रम के आयोजन के साथ भारतरत्न पं0 मदन मोहन मालवीय जी की जयंती समारोह हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रिहंद परियोजना के महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से मालवीय जी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर तथा प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके किया । इसके पूर्व मिशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व सह अतिथियों को गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने संबोधन के जरिए मालवीय मिशन द्वारा ग्रामीणहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । उन्होने कहा कि
मालवीय जी का जीवन परिश्रम, लगन व दूरदर्शिता आदि गुणों से युक्त था । कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सह अतिथियों ने मालवीय मिशन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जहाँ पुरस्कार प्रदान किया वहीं दूसरी तरफ इन प्रतियोगिताओं में सहयोग की भूमिका का निर्वहन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य लोगों को अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया ।इसके पूर्व मिशन के अध्यक्ष हरेराम सिंह ने आगंतुकों का स्वागत अपने संबोधन के जरिए किया । तत्पश्चात महासचिव हरेन्द्र सिंह गुर्जर ने अपने संबोधन में लोगों के समक्ष मालवीय मिशन द्वारा ग्रामीण बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति किए जा रहे समीक्षात्मक रिपोर्ट रखते हुए कहा कि बच्चों के अंदर संस्कार का उत्तम बीज बोना मिशन की प्राथमिकता है । अन्य वक्ताओं में उपाध्यक्ष एम पी पाण्डेय ने अपने उदबोधन में मालवीय जी के जीवन से जुड़े तमाम ऐसे प्रसंग लोगों के समक्ष रखे जिसको अमल में लाकर आम जनमानस अपना तथा अपने देश का विकास कर सकता है । कार्यक्रम के दौरान वर्तिका महिला मंडल की उपस्थित पदाधिकारी महिलाओं ने मालवीय मिशन द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों को कॉपियाँ आदि प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में मिशन द्वारा संचालित गाँधी विद्या निकेतन गाँधीधाम, सरस्वती शिशु मंदिर
कंट्रैक्टर कॉलोनी खैरी व मालवीय मिशन डोड़हर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश करके दर्शकों का दिल जीत लिया । कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से करने के पश्चात सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक लोगों ने भाग लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा ।
कार्यक्रम का संचालन मिशन के सांस्कृतिक सचिव, साहित्यकार व राष्ट्रीय कवि डॉ0 दिनेश ‘दिनकर’ ने साहित्यिक व लक्षेदार शैली में करके शमा में चार चाँद लगा दिया । धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम यादव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी महिलाएँ लक्ष्मी साहू व रश्मि चौकसे तथा अन्य, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक धनश्याम पाण्डेय, मिशन के वित्त सचिव के जी गवाण्डे, सहायक वित्त सचिव संजय गुप्ता, रजवंता, मृणाल बनर्जी, तेजबली आदि के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएँ व शिक्षक, परियोजनाकर्मी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।