बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल व जिलाधिकारी को भी करा दिया गया था अवगत।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत डूमरहर में विकास कार्य में घोटाले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में थे वहां के ग्रामीणों ने बताया कि यहां ब्लाक के अधिकारियों के द्वारा कई बार जांच के नाम पर लिपापोती कर दिया जाता था जब समस्त ग्रामीण असंतुष्ट रहे तब 30 सितंबर को केंद्रीय जांच टीम जांच के लिए आई तब उनके द्वारा विद्यालय में बैठकर जांच की जाने लगी तभी सभी ग्रामीण आक्रोश जताते हुए विकास कार्यों का निरीक्षण कर जांच करने को कहा तभी अधिकारी कागजी कार्रवाई करने के होड़ में लगे रहे और खानापूर्ति करते नजर आए जब ग्रामीणों ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए उनकी बैरंग को वापस भेज दिया जिसमें शौचालय अपूर्ण
प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण मनरेगा भुगतान समरसेबल अपूर्ण अपात्र से पैसा लेकर सोलर प्लेट देना बगैर सूचना सोशल आडिट जैसे बिंदुओं को दिखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी लेकिन अबतक तीन महीना बीत जाने के बाद भी अबतक कोई जांच नहीं हो सका।