
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गडिया में और कुदरी में बुधवार को असहायों और वृद्ध लोगो के बीच कम्बल कंबल वितरित कर उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत दी गयी।ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने घर घर जाकर ऐसे असहायों को कम्बल ओढ़ाया जो पंचायत भवन भी चल कर नही आ सकते थे,वही कुदरी में प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश जायसवाल ने पंचायत भवन पर 251 कम्बल वितरित किया ।कहा कि शासन द्वारा जितनी संख्या में कम्बल आया वह बहुत ही कम है ऐसे में वह खुद से असहाय लोगो को मदद कर रहे है।वही प्रधान श्री यादव ने कहा कि मानवता सबसे बड़ी सेवा है ठंड के इस मौसम में कुछ लोग ऐसे है जिनके पास ओढ़ने के लिए धोती और आग का सहारा है ऐसे में कम्बल ठंड से बचने का सहारा मिल गया है उन्होंने ने आश्वाशन दिया कि गयब में जो लोग ऐसी परेशानियां झेल रहे है उन्हें वह खुद कम्बल खरीद कर वितरित करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal