लीलासी वन भूमि मामले में ग्रामीण महिला के तहरीर पर 48 लोगो पर मामला दर्ज

म्योरपुर पुलिस ने शुरू की आरोपियों की धर पकड़

म्योरपुर थाना के लीलासी गांव का मामला

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना पुलिस ने लीलासी में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले आदिवासी महिला पुरुष द्वारा लीलासी निवासी राम कुमारी पत्नी रामबृक्ष के तहरीर पर नन्दू,जयपाल सुखदेव,राय सिंह ,सुखई समेत 48 लोगो पर 147,148,149,427,435,504,506,आई पी सी की धारा 144/19 के तहद मामला दर्ज किया है।थानाध्यक्ष रमेश चंद ने बताया कि सभी आरोपियों ने संगठित होकर 144 धारा का उलंघन कर वन भूमि के साथ राम कुमारी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश जिससे स्थानीय लोगो मे भी भय व्याप्त है।यही लोग नंदू गोंड़ के अगुवाई में सामाजिक माहौल बिगाड़ने में लगे है और वन भूमि पर भी धारधार हथियार के बल पर पेड़ो और रोपित पौधे काट कर कब्जा कर रहे है।बताया कि मुख्य आरोपी डेढ़ साल पहले पुलिस और वन विभाग पर जान लेवा हमला कर चुके है।आरोपी पर उस समय भी मामला दर्ज है । बताते चले कि राज कुमारी के पति ने भी राजस्व विभाग से मिली भगत कर कूटरचित ढंग से वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। उसकी जांच भी वन विभाग कर रहा है।जानकारों की मॉने तो जब तक रामबृक्ष के कब्जे से वन भूमि मुक्त नही होगी ।समस्या का हल नही होने वाला है।

Translate »