सोनभद्र।भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार के कर्मयोगियों द्वारा कपा देनेवाली शर्दी को देखते हुए आज दिनांक 25 दिसंबर दिन बुधवार को राबर्ट्सगंज ब्लॉक के पहाड़ी क्षेत्र के बघुवारी गांव में कुल 21 असहाय बुजुर्गों में कंबल वितरित किया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक आशीष उपाध्याय के साथ ट्रस्ट के कर्मयोगी आयुष पांडेय “तन्नू” ने बताया की शर्दी मे पहाड़ी क्षेत्रो मे रहने वाले बुजुर्गों की सेवा करके उन्हे शर्दी से बचाना ही भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट की प्राथमिकता है और भारतीय जनसहयोग ट्रस्ट का प्रयास है की कोई भी बेसहारा बुजुर्ग शर्दी के मौसम मे शर्दी से प्रभावित ना होने पाये। ट्रस्ट के कर्मयोगियों द्वारा अन्य क्षेत्रों मे पात्र व्यक्तितो के चयन की प्रक्रिया लगातार पूरी करके उन्हे लाभान्वित करने का कार्य जारी है। ट्रस्ट के संस्थापक आशीष उपाध्याय ने कहा है की इस समय सभी सक्षम लोगो को असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आकर गर्म वस्त्र और कम्बल का वितरण करना चाहिये।
इस अवसर पर कर्मयोगी सुरेश श्रीवास्तव, हौसिला प्रसाद, आयुष पांडेय, मोनू तिवारी, महेश त्रिपाठी आदी लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal