अटल बिहारी वाजपेयी जी को जन्म दिवस पर शत शत नमन…..

ये वंदन की धरती हे ,अभिनन्दन की धरती है
ये अर्पण की भूमि है ,ये तर्पण की भूमि है
इसकी नदी-नदी हमारे लिए गंगा है और
कंकड़-कंकड़ हमारे लिए शंकर है
हम जियेंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो इस भारत के लिए
और मरने के बाद भी गंगा जल बहती हमारी अस्थियो को कोई कान लगाकर सुनेगा
तो एक ही आवाज आएगी भारत माता की जय
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल_बिहारी_वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर रेणुकुट मण्डल में सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु संग परम पूज्य श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के विचारों को साझा कर आज दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें
अजीत गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा, अतिथि माननीय जिला महामंत्री चंदौली श्री काशी नाथ सिंह जी आदि लोगउपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal