घोरावल (वीरेंद्र नाथ मिश्र)मंगलवार की रात घोरावल मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ चौराहा के समीप मोड़ पर बाइक सवार व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिर्जापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के धुरकर गांव निवासी संजय मौर्य (40) को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखा तो उसके पैर भी फैक्चर रहे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि पेढ़ चौराहा के आगे हड़हिया पहड़ी के पास सड़क पर गिरा पड़ा था। जहां पर उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी थी। राहगीरों की निगाह उस पर पड़ी तो किसी ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ सरकारी अस्पताल पर जुटने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था।घटना की सूचना पर पुलिस सरकारी अस्पताल पर पहुंच गई है।और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal