लीलासी वन भूमि कब्जा के बाद बगल के गांव खैरटिया में किया जा रहा था कब्जा
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर वन क्षेत्र अंतर्गत मधुबन ग्राम पंचायत के खैरटिया गांव में स्थित वन भूमि पर लीलासी वन भूमि पर अतिक्रमण कर चुके आदिवासियो के हौसला बुलन्द समूह ने कब्जा करना शुरू कर दिया था जैसे ही अतिक्रमणकारि भूमि पर छोटे छोटे पौधों की कटाई कर जोताई की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान मधुबन के ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मौके पर जा पहुचे तथा अतिक्रमण कर्ताओ को खदेड़ दिया तथा घटना की सूचना तत्काल म्योरपुर रेंजर को दिया।
सूचना पा मौके पर पहुचे रेंजर शहजादा स्माईलुद्दीन ने मौके की स्थिति का जायजा लिया तथा अतिक्रमणकारियों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार चिन्हित 36 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोतवाली दुद्धी में को तहरीर दे वन भूमि पर जबरन कब्जा करने के प्रयास में मुख्य आरोपी नन्दू पुत्र देव रूप ,अयोध्या प्रसाद पुत्र स्व.राम केश गोड़,देव प्रसाद पुत्र शीतल गोड़, रमा शंकर पुत्र शीतल गोड़, राम प्रसाद पुत्र शिव नरायण, सुखई पुत्र देवी शरण गोड़,दिलबस पत्नी सुखदेव,किस्मतिया पत्नी शंख लाल गोड़, मंजू देवी पत्नी शंख लाल,सुकुमारी देवी पत्नी नन्दू गोड़ के विरुद्ध धारा आई पी सी 143,144,145,151,186,188,443,भारतीय वन अधिनयम 5/26 के तहत मामला दर्ज कराया वही रेंजर म्योरपुर शहजादा स्माईलुद्दीन ने बताया कि म्योरपुर रेंज क्षेत्र के खैरटिया में करीब 30 से 40 की संख्या में महिला पुरुष पहुच वन भूमि को कब्जे करने के फिराक में थे लेकिन वहाँ के ग्रामीणों द्वारा इन लोगो को वन भूमि पर कब्जा नही करने दिया गया ये वही लोग है जो लीलासी वन भूमि पर कब्जा करने के फिराक में है इन्हें कतई नही बख्शा नही जाएगा