भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल को मण्डल आयुक्त ने किया सम्मानित

झासी।भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल को ध्यानचंद स्टेडियम मैं झांसी मंडल आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सम्मानित किया मौका था महिला हॉकी टूर्नामेंट का जहां कई प्रांतों के हॉकी खिलाड़ी और हॉकी के कई खेल पुरस्कार विजेता मौजूद रहे लेफ्टिनेंट कर्नल रूप सिंह कुंतल ने अभी हाल ही में दुनिया की सबसे कठिन एंड्रयोरेंस इवेंट अल्ट्रामैन इंडिया ट्राइथलॉन को 27 घंटे 46 मिनट में पूरा कर देश का मान बढ़ा चुके है अभी हाल ही में उन्होंने

प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर तैराकी 424 किलोमीटर साइकलिंग वह 84 किलोमीटर दौड़ को पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया दिल्ली गुड़गांव में तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पहले दिन 10 किलोमीटर तैराकी 148 किलोमीटर साइकलिंग दूसरे दिन 276 किलोमीटर साइकिल और तीसरे दिन डबल मैराथन 84 किलोमीटर दौड़ हुई इस तरह तीनों दिन 13 घंटे में इवेंट पूरा करना होता है इसके पहले कन्नौज स्वरूप सिंह कुंटल फायरमैन मलेशिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान बना चुके हैं बेंगलुरु में 12 घंटे स्टेडियम रन में 108.4 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं एशिया की सबसे बड़ी टाटा मुंबई मैराथन कोटा में अल्ट्रामैरॉथन जयपुर में इंटरनेशनल ट्रायथलॉन में रिकॉर्ड बना चुके हैं।

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रूप सिंह कुंतल लगातार तीन दिन तक एथलीट को इतना कठिन इवेंट करने के लिए अत्यधिक मेहनत व ट्रेनिंग करनी होती है यह खिलाड़ी की शारीरिक क्षमता मानसिक दृढ़ता एवं अदम्य साहस का परिचय लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि भारतीय सेना मैं रहते हुए फिट इंडिया फिट इंडिया की तर्ज पर निरंतर प्रयास से यह संभव हो पाया है लेफ्टिनेंट कर्नल रूप सिंह कुंतल के शानदार प्रदर्शन पर भारतीय सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत ने उन्हें सम्मानित किया जो एक गौरव की बात है।

Translate »