लीलासी वन भूमि पर कब्जा करने वाले नेतृत्व कर्ता पर होगी गुंडा एक्ट की कार्यवाही

वन विभाग द्वारा रोपित पौधों को नष्ट कर 22 हेक्टेअर भूमि पर कर लिया गया है कब्जावन और पुलिस विभाग को अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करने का निर्देशPankaj singh/vikas kimr@sncurjanchalम्योरपुर वन क्षेत्र के लीलासी कला में आदिवासियों के कथित गिरोह द्वारा संगठित होकर वन भूमि पर किये गए अतिक्रमण कारियो के नेतृत्व कर्ता और सहयोगी की भूमिका निभाने वालो पर जिला प्रशासन गुंडा एक्ट के तहद कार्यवाही करेगा चिन्हित लोगो पर मुकदमा लिखने कर रिपोर्ट तलब की गई है सोमवार कोएस.डी.एम दुद्धी शुशील कुमार यादव व एस.डी.ओ दुद्धी कुंज मोहन वर्मा सी ओ संजय वर्मा रेंजर म्योरपुर शहजादा स्माईलुद्दीन ने मौके पर पहुच जायजा लिया और सभी अधिकारियों ने मामले को लेकर मन्त्रणा किया ।एस डी एम श्री यादव ने बताया कि गाटा संख्या 563 जिस पर अतिक्रमणकारियो का कब्जा है खतौनी तथा इस गाटे में पूर्व के कब्जेदारों की सूची निकलवा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया साथ ही एस.डी.एम ने यह भी जानकारी ली कि इनके विरुद्ध वन विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गई है रेंजर द्वारा बताया गया कि 29 ज्ञात व 56 अज्ञात ब्यक्तियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही किया गया है उक्त लोगो को नोटिस भेजी गई थीजिसे लेने से इनकार कर दिया गया रेंजर ने अधिकारियों को जानकारी दी कि नन्दू नामक ब्यक्ति जो पूर्व में भी ग्राम प्रधान का चुनाव लढ़ चुका है तथा आगामी चुनाव में भी चुनाव लढने की तैयारी कर रहा है के द्वारा आदिवासी समुदाय के अशिक्षित महिलाओं व पुरुषो को बरगला फुसलाकर अतिक्रमण कराया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा कि इस संगठन के लोग ग्रामीणों में खौफ़ पैदा कर रहे है धमकिया दे रहे है कि जो ग्रामीण वन एव पुलिस विभाग को सूचना देगा उसके घर को जला दिया जाएगा तथा उसे मार डाला जाएगा अतिक्रमणकारियो का समूह दुकानदारों से बाजार के दिन जबरन वसूली करता है इस संगठन की कुछ महिलाएं रोमा मलिक से जुड़ी हुई बताई जाती है ग्रामीणों का मानना है कि किसी बाहरी शक्ति द्वारा अतिक्रमणकारियो को पूरी तरह संरक्षण दिया जा रहा हैजिस कारण इनका मनोबल काफी ऊंचा हो चुका है। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि किसी भी दशा में वन भूमि पर अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी कुछ ग्रामीणों कहना था कि वनाधिकार कानून में आदिवासियों को मिले अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है इस दौरान सीओ दुद्धी संजय बर्मा,चौकी इंचार्ज लीलासी राजेश सिंह कुशवाहा, वन दरोगा विजेंद्र सिंह वन रक्षक विधा पाण्डेय, छोटे लाल आदि मौजूद रहे।सेल फोन पर एस डी एम श्री यादव ने कहा कि आरोपी पर गगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी

Translate »