100 जरूरतमंदों को ग्राम प्रधान ने किया कम्बल वितरण

कम्बल पा गरीबो के चहके चेहरे,दिया दुआ आशीर्वादपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचातय कुदरी बाजार में सोमवार को सुबह 100 जरूरतमन्द बिजुर्ग विधवाओ को ग्राम प्रधान रामलखन जायसवाल ने कम्बल वितरण कर उनका आशीर्वाद 9लिया उन्होंने बताया कि इस सितलहर मौसम में निश्चित कम्बल मिलने के बृद्ध,विधवा माता पुरुष को लाभ मिलेगा तथा ठंड ने बचाव होगाकहा कि यह कम्बल वितरण मैं स्वम् अपने पास से कर रहा हु कहा कि कम्बल बितरण से मेरे ग्राम पंचायत को लोगो को निश्चित लाभ मिलेगा अभी मैं 100 कम्बल बितरण किया हु एक दो दिन में 250 कम्बल बितरण और करूँगा बताया कि मेरा ग्राम पंचायत बड़ा क्षेत्र है 100 कम्बल पर्याप्त नही हो पा रहा है 250 कम्बल और बाटने के बाद लगभग मेरे ग्राम पंचायत के जरूरतमंद लोगो की कम्बल की आवश्यता पूरी हो जायेगी।कहा कि जनता जनार्धन का सेवा करना मेरा प्रथम प्राथमिकता है इस दौरान ग्राम प्रतिनिधि मिथलेश जायसवाल,राम जन्म जायसवाल,राम गुलाब दिनकर,विद्याशंकर तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »