लीलासी के बाद खैरटिया में वन भूमि पर कब्जा करने की नाकाम कोशिश

प्रधान संघ ग्रामीणों ने कब्जा करने वालो के खिलाफ खोला मोर्चा

वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुँच जानी स्थिति,दी हिदायत

लीलासी-पंकज सिंह/आशीष गुप्ता

वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज के लीलासी वन भूमि कब्जे की आग अब पड़ोसी गांव कोतवाली दुधी के खैरटिया तक पहुँच गया है।शनिवार की शाम 30 की संख्या में महिलाओ ने खैरतिया में कब्जा की कोसिस की इस बात की जानकारी प्रधान बर्फी लाल को हुई तो वे सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मिल कर कब्जा करने वालो को खदेड़ दिया ।और वन विभाग को सूचना दी ।रविवार की सुबह कब्जा करने वाली महिलाओ ने पुनः कब्जे के लिए पहुँच गयी और वन भूमि साफ करने लगे।यहां भी खैरटिया के ग्रामीण एक जुट होकर मौके पर पहुँच गए और कब्जा करने वालो को मना किया

प्रधान बर्फी लाल और वन रक्षक विधा पांडेय ने बताया कि स्थिति संघर्ष की वन रही थी लेकिन ग्रामीणों की संख्या ज्यादा देख वन भूमि पर कब्जा करने वाले भाग खड़े हुए।सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी शाहजादा इस्मायुलुदीन ,वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया।प्रधान बर्फी लाल ने वन विभाग को बताया कि हम लोग अपने गाँव मे वन भूमि पर कब्जा करने वालो को घुसने नदी देंगे।रेंजर श्री शाहजादा ने बताया कि स्थिति फ़िलहाल नियंत्रण में है जरूरत पड़ी तो पुलिस का भी सहारा लेंगे।कहा कि वन भूमि पर अनाधिकार किसी को कब्जा नही करने देंगे चाहे कोई संगठन हो या लोग हो।

Translate »