दुद्धी तहसील के बघाडू गांव में चल रहे श्रीराम कथा का हुआ समापन

समर जायसवाल –

कथा वाचक श्री दिलीप भारद्वाज महाराज जी के द्वारा दुद्धी के बघाडू गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्री रामकथा का समापन आज दिनांक २२/१२/१९ को संम्पन हुआ आज कथा में श्री भारद्वाज जी के द्वारा श्रीराम चन्द्र जी महाराज के वनगमन की कथा के दौरान सभी की आंखे नमः हो गई इस उपरांत विन्द्रावन से आये हुए कलाकरों ने राधा कृष्ण की झांकी के साथ वृज की मनमोहक

होली खेलकर सभी ग्राम वासियो का मनमोह लिया कथा के अंत मे महाराज जी ने “हम व्रज वासी अपने घर जा रहे” गा कर सभी श्रोतावो को भाव विभोर कर दिया! कथा के दौरान दुद्धी मंड़ल अध्यक्ष व इस कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख मनोज सिंह बबलू जी के द्वारा ग्रामीणों में २५ कम्बल वितरण किया गया!!इस दौरान ! मनोज मिश्रा,सुरेंद्र प्रताप सिंह,सूरजदेव सेठ(वरिष्ठ भाजपा नेता),राजकुमार अग्रहरी(दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष),राजू बाबू,अमरनाथ जायसवाल,अंजनी जायसवाल,(समाज सेवी),मनीष जायसवाल(मंड़ल संयोजक आईटी),अनुरोध गुप्ता,भोलू जायसवाल,सोनू जायसवाल, संगम गुप्ता(आईटी),रमाशंकर गुप्ता,राकेश गुप्ता,एवमं श्रद्धालु बन्धु उपस्थित रहे!!

Translate »