लखनऊ।डीजीपी मुख्यालय ओपी सिंह के निर्देशन में उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने पर की गई सराहनीय कार्यवाही
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश। एसटीएफ : अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य अवैध असलहों सहित गिरफ्तार।
20-12-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद प्रयागजराज पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में थाना सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः1-आशीष कुमार उर्फ सन्नी पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी प्रतापपुर थाना पटियाली, कासगंजहाल निवासी-हलवाई चौराहा, न्यू मनफोर्ड गंज, प्रयागराज।2-सूरजभान सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी कल्याणपुर, अमेठी।हाल निवासी-हलवाई चौराहा, न्यू मनफोर्ड गंज, प्रयागराज।बरामदगीः 1-04 अदद पिस्टल 32 बोर।2-02 अदद आधार कार्ड3- 01 अदद पेन कार्ड (सूरजभान का)4- रूपया 600/- नकद । 5-02 अदद मोबाइल फोन।गिरफ्तारी का स्थान एवं समय सिविल लाइन्स बस स्टेण्ड के सामने, हनुमान मन्दिर चौराहा प्रयागराज। समय 14ः45एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में राजीव -2-नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0,लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में कुलदीप नारायण,पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मेरठ के निर्देशों के अनुक्रम में श्याम कान्त, पुलिस उपाधीक्षक, के नेतृत्व वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही आरम्भ करते हुये अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा स्तर से सक्रिय किये गये अभिसूचना तंत्र से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर फील्ड इकाई, आगरा की टीम उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री मानवेन्द्र सिंह एवं उपनिरीक्षक मुनेश बाबू के साथ दिनांक 20-12-2019 को जनपद प्रयागराज में अवैध असलहा की सुरागरसी एवं पतारसी नाजायज असलहा तस्करों के संबंध मे रवाना हुई। प्रयागराज पहुॅचने पर मुखबिर खास ने बताया कि इन्दौर, मध्य प्रदेश से जरिये बस दो व्यक्ति नाजायज असलहा लेकर आ रहे है। उक्त सूचना को एस0टी0एफ0 टीम द्वारा थाना सिविल लाइन्स, प्रयागराज से साझा किया तथा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सिविल लाइन्स बस स्टैण्ड के आस पास घेराबन्दी की गयी। तभी बस स्टेण्ड के सामने हनुमान मन्दिर चौराहे पर संदिग्ध हुलिये के दो युवक दिखायी दिये, जिन्हे देखकर मुखबिर द्वारा इशारा किया गया। जिस पर एस0टी0एफ0 टीम तथा स्थानीय पुलिस द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता एवं कौशल का उपयोग करके दोनो संदिग्ध युवको को दबोच लिया। इनसे मिले पहचान पत्रों से इनकी शिनाख्त आशीष कुमार उर्फ सन्नी पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी प्रतापपुर थाना पटियाली, कासगंज तथा सूरजभान सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी कल्याणपुर, अमेठी के रूप में हुई। दोनो अभियुक्तो ने बताया कि वह 3-4 वर्षो से एक-दूसरे के लगातार सम्पर्क में है तथा वर्तमान में हलवाई चौराहा, न्यू मनफोर्ड गंज, प्रयागराज में रह रहे है। उक्त दोनो अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनसे उपरोक्त बरामदगी हुयी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ सन्नी ने पूछताछ में बताया कि आज से लगभग दो साल पहले उनकी मुलाकात आकाश िंसह निवासी सुल्तानपुर -3-से हुयी थी। आकाश सिंह ने ही हम दोनो की मुलाकात राहुल पंजाबी निवासी खंड़वा, इन्दौर से करायी थी। उसके बाद कई बार राहुल पंजाबी ने माल की सप्लाई उनको प्रयागराज बस स्टैण्ड के पास करायी थी तथा कई बार वह लोग खुद माल लेने इन्दौर वाया बॉदा, रीवा, सतना होते हुये गये थे। एक पिस्टल उन्हें 18,000/-रूपये में मिलती थी। इन्दौर बस स्टैण्ड पर राहुल के आदमी आकर उन्हें सप्लाई देते थे। वह पिस्टल हम लोग इलाहाबाद (प्रयागराज) में 30,000/- रूपये के हिसाब से बेच देते थे। हमारे ग्राहको में 1-आकाश सिंह निवासी सुल्तानपुर, 2-सूरज पासी निवासी फाफामऊ, प्रयागराज, 3-सूरज जाटव निवासी फाफामऊ प्रयागराज,4-सलमान निवासी गोविन्दपुर, प्रयागराज तथा 5-अंकित सिंह का भाई विनोद सिंह निवासी नामालूम आदि है। लगभग हर माह हमे डिलीवरी प्राप्त होती हे। इस कार्य में हमे प्रतिमाह लगभग 50,000/-रूपये का फायदा हो रहा था। चूकिं हमारी आर्थिक पृष्ठभूमि काफी कमजोर है, जिसके कारण हमे उक्त सप्लाई के बदले में प्राप्त होने वाली धनराशि काफी थी। अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ सन्नी के उपरोक्त कथनों का समर्थन अभियुक्त सूरजभान सिंह द्वारा भी किया गया है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्व थाना सिविल लाइन्स, प्रयागराज पर क्रमशः मु0अ0स0ं 546/2019 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 547/2019 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है, जिसमें अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
जनपद इटावा/थाना कोतवालीपुलिस कार्यवाही में 25-25 हजार रू0 के 03 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार सहित 06 अपराधी गिरफ्तारलूट के 20 लाख 61 हजार रू0 नकद03 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित, 05 खोखा कारतूस01 मोटर साइकिल01 सोने की अंगूठी आदि बरामददिनांक 20.12.2019 की सांय थाना कोतवाली, थाना चौबिया व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम लोहरीपुरा मोड के पास से मोटर -4-साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित 03 अपराधी 1.दुर्गेश उर्फ बडे उर्फ टाइगर 2.सौरभ, 3.विकास उर्फ वीके उर्फ जबर सिंह घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों 4.सरिता, 5.श्याम सुन्दर, 6.दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट लूट के 20 लाख 61 हजार रू0 नकद, 03 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित, 05 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल, 01 सोने की अंगूठी आदि बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.12.2019 को थाना कोतवाली पर लूट के सम्बन्घ में मु0अ0सं0 745/2019 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गेश उर्फ बडे उर्फ टाइगर के विरूद्ध जनपद इटावा, मैनपुरी व फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के 09 अभियोग, अभियुक्त सौरभ के विरूद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि के कई अभियोग, अभियुक्त विकास उर्फ वीके उर्फ जबर सिंह के विरूद्ध जनपद इटावा व मैनपुरी के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, हत्या व आर्म्स एक्ट आदि के 08 अभियोग एवं अभियुक्त श्याम सुन्दर के विरूद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, हत्या व आर्म्स एक्ट आदि के 07 अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त1.दुर्गेश उर्फ बडे उर्फ टाइगर निवासी पूठ थाना करहल जनपद मैनपुरी। 2.सौरभ निवासी नगरिया अगोधी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी। 3.विकास उर्फ वीके उर्फ जबर सिंह निवासी ग्राम जवांपुरा थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी। -5-4.सरिता निवासी बराही टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा। 5.श्याम सुन्दर निवासी बराही टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा। 6.दीपक उर्फ दीपू निवासी नगला नरिया जसवन्तनगर हालपता शिवानगर नईमण्डी फ्रे0कालोनी ।बरामदगी1.लूट लूट के 20 लाख 61 हजार रू0 नकद2.03 तमंया 315 बोर, 05 जीवित, 05 खोखा कारतूस3.01 मोटर साइकिल4.01 सोने की अंगूठी आदि
जनपद अम्बेडकरनगर/थाना कोतवाली टाण्डा25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तारदिनांक 21.12.2019 को थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नैपुरा फायर स्टेशन के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी कफील उर्फ पुल्लुर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, सीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के 06 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना कोतवाली टाण्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 304/2019 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त1.कफील उर्फ पुल्लुर निवासी नैपुरा थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर।
–6-जनपद कौशाम्बी/थाना कोखराज10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तारदिनांक 21.12.2019 को थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम कशिया पश्चिम से पुरस्कार घोषित अपराधी सरपंच उर्फ बचान को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोखराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 410/2018 धारा 302/452/34 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त1.सरपंच उर्फ बचान निवासी ग्राम कशिया पश्चिम थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी। जनपद एटा/थाना बागवालालूट की घटना का अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार03 तमंचें 315 बोर, 1