सोनभद्र।सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के चुनाव सत्र 2019-20 के लिए हो रहे निर्वाचन की तिथि 23दिसम्बर व मतगणना सोमवार 24 दिसम्बर को सुनिश्चित है।सोनभद्र बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि इस सत्र में कुल 803 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुछ अधिवक्ता जो सोमवार के मतगणना मे किसी कारण बाहर जा रहे है उनके लिए सोबाए ने टेंडर वोट की ब्यवस्था शुक्रवार को ही कर दिया गया था जिसमे कुल 13 टेंडर वोट डाला गया।रविवार को अवकाश होने की वजह से चुनाव की सक्रियता को लेकर सोनभद्र बार एसोसिएशन द्वारा कार्यदिवस के आखिरी दिन प्रतिभाग भाषण का आयोजन बार एसोसिएशन के सभागार में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और सरस्वती बन्दना से शुरू हुआ। कार्यक्रम मे अध्यक्ष पद 3 ,महामन्त्री पद के पाँच और कोषाध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशी जो चुनाव मैदान में है अपने अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर बार एसोसिएशन को समृद्धिशाली और अधिवक्ताहित कि लड़ाई लड़ने का आश्वासन देते हुए अपने अपने पक्ष में मत के लिए अपील किया गया।इस दौरानअध्यक्ष पद के लिए महेंद्र प्रसाद शुक्ल,सुरेन्द्र कुमार पांडेय व ओमप्रकाश राय के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है वही महामन्त्री पद के लिये पांच प्रत्याशी संजीव कुमार मिश्र,विनोद कुमार जायसवाल,सन्तोष कुमार मिश्र,धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी,शिवराज सिंह ने अपने -अपने पक्ष में मत देने का आग्रह किया जाता रहा। कोषाध्यक्ष पद हेतु चार प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह,शिवजी राय, प्रदीप कुमार पाण्डेय व सुरेश कुमार मिश्रा ने भी अपने अपने पक्ष में वोट लेने हेतु कमर कस कर अधिवक्ताओ से वोट माँगते हुए दिख रहे थे। पूरी कचहरी परिसर चाय की दुकान से लेकर पान और कैंटीन में अपने अपने प्रत्याशी को विजयी होने की बाते और वोट को अपने अपने पक्ष में प्रभावित करने का प्रयाश दिखता रहा।प्रतिभाग भाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैनएल्डर्स कमेटी कृपानारायण मिश्र और संचालन महामन्त्री विनोद कुमार शुक्ल ने किया। संरक्षकमंडल में मुख्य चुनाव अधिकार सोबाए विनोद कुमार चौबे,अध्यक्ष सोबाए रमेश राम पाठक एवं महामंत्री सोबाए विनोद कुमार शुक्ल,पूर्व पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक रहे।कार्यक्रम के संचालन हेतु श्री धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी , मनीष कुमार चतुर्वेदी, राजीव कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्रा एवं शोभित श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।कार्यक्रम में भोलासिंह यादव,मार्तण्ड प्रसाद मिश्रा, बी सिंह,राजबली चौबे,अमरनाथ मिश्र,शशांक शेखर कात्यायन,प्रभात मिश्रा,पीयूष चंद्र मिश्र,योगेश द्विवेदी,उमेश श्रीवास्तव,विमलेश पाठक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के सत्र 2019-20 के हो रहे चुनाव को लेकर शांति ब्यवस्था कायम रखे जाने हेतु मतदान की तिथि 23 दिसम्बर और मतगणना कि तिथि 24 दिसम्बर को सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामन्त्री विनोद कुमार शुक्ल ने पुलिस अधिक्षक सोनभद्र व जिलाधिकारी सोनभद्र को मतदान स्थल पर पत्र के माध्यम से शान्ति ब्यवस्था कायम रखे जाने हेतु मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal