
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र में स्थित बाजार विंढमगंज जो बूटबेढवा ग्राम पंचायत व सलैयाडीह ग्राम पंचायत में आता है वर्तमान समय में शीतलहरी व कड़ाके की ठंड बढ़ जाने के कारण जहां एक और शासन प्रशासन के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है कि आबादी बाहुल्य क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था सार्वजनिक जगहों पर आवश्यक रूप से किया जाए ताकि कड़ाके की ठंड व ठिठुरन से आम जनमानस का जीवन सुगम हो सके परंतु इसके ठीक विपरीत आबादी क्षेत्र सलैयाडीह ग्राम पंचायत में कोन मोड़ तिराहे पर यात्रियों का आवागमन सुबह से देर रात तक होता रहता है परंतु अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग चाय पान की होटलों पर जल रहे भट्ठे में की आग से बचने का प्रयास कर रहे हैं वही बूटबेढवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली घनी आबादी व बाजार जहां प्रतिदिन सुबह व शांम सुभाष तिराहा, ग्राम पंचायत के पंचायत भवन, मुडीसेमर मोड, बैंक मोड, साहू चौक पर दर्जनों की तादात में सुबह शाम चाय पान करने वाले लोगों का आवागमन बना रहता है परंतु अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है चाय पान की दुकान पर ग्रामीणों के द्वारा अक्सर सुनने को मिलता है फिर भी ग्राम पंचायत स्तर पर अलाव नहीं जलाने जलने के कारण स्थानीय लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है आज सुबह सुभाष तिराहा से जाने वाली vip गली में स्थानीय दुकानदार व व्यापारियों ने कड़ाके की ठंड के मध्य नजर दुकान से निकलने वाले कूड़ा करकट – प्लास्टिक जलाकर ठंड से निजात पाने की जुगत करते दिखे अलाव की मांग करने वालों में मंटू केसरी विकास जयसवाल टिंकू जी अशोक कुमार महेंद्र कुमार उदय कुमार मन्नू केशरी रवि शंकर राजू गुप्ता राजू रंजन तिवारी राजकमल धर्मेंद्र गुप्ता राजेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार नसीम अहमद जावेद अहमद सहित दर्जनों लोग हैं वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव व ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक ने कहा कि अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है जल्द ही अलाव जलवा दिया जाएगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal