समर जायसवाल

दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में इन दिनों ट्रैक्टर के द्वारा ट्राली में मिट्टी लोड कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन किया रहा है । गत दिनों की भांति आज भी दर्जनों ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी लोड कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक धनौरा गांव में ही परिवहन किया जा रहा था कि एक ट्रैक्टर मिट्टी लोड करने जा रही थी कि आज सुबह तकरीबन 11 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में जा पलटी। घटना से किसी को भी किसी तरह की क्षति नही पहुँची है । ट्रैक्टर संचालक ओमकार निवासी रामनगर का बताया जा रहा है ।

बता दे कि पलटे हुए ट्रैक्टर के आस पास के उपस्थित धनौरा गांव के निवासियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत्त होकर ट्रैक्टर से मिट्टी का परिवन तेज रफ्तार से कर रहा था कि अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटा । उन्होंने कहा कि धनौरा गांव में इन दिनों तेज रफ्तार से ट्रैक्टर अवैध बालू व मिट्टी लोड कर परिवहन किया जा रहा है । जिससे बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal