दुद्धी में पांच लेखपाल बर्खास्त

समर जायसवाल –

तहसील प्रशासन ने हड़ताल पर चल रहे चार लेखपालों को व एक लेखपाल को कार्य में स्थिलिता और लापरवाही बरतने के आरोप में किया बर्खास्त

दुद्धी ।शासन द्वारा प्रतिबन्ध के बावजूद भी लेखपालों द्वारा हड़ताल पर चले जाने पर प्रशासन ने लेखपालों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया है ।तहसील प्रशासन ने हड़ताल पर चल रहे चार लेखपालों को बर्खास्त कर दिया वही एक लेखपाल को कार्य में स्थिलिता और लापरवाही बरतने के आरोप में बर्खास्त किया गया ।उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने यह कार्रवाई किया ।उन्होंने बताया कि बर्खास्त होने वाले दुद्धी लेखपाल संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र दत्त वर्मा व संघ के मंत्री संतोष यादव ,कुन्दन ,दुर्गेश पांडेय सहित चार लेखपालों को हड़ताल पर बने रहने के आरोप में बर्खास्त किया गया तथा संजय कुमार सिंह को कार्य में स्थिलिता और लापरवाही बरते जाने के आरोप में बर्खास्त किया गया ।सभी बर्खास्त लेखपालों को दो दिवस के भीतर सरकारी अभिलेख को तहसील मुख्यालय पर जमा किये जाने का आदेश जारी किया गया है ।अगर बर्खास्त हुए लेखपाल समय पर सरकारी अभिलेखों को जमा नही करते है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जायेगा ।उपजिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे स्टेलमेंट से पांच लेखपालों ने तहसील मुख्ययाल पर कार्य करने के लिए अपना ज्वाइनिंग दिया है वही हड़ताल पर चल रहे चार लेखपालों ने तहसील में कार्य करने के लिए अपनी सहमति दी है ।

Translate »