समर जायसवाल –
दुद्धी – एनीमिया मुक्त भारत बनाने हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रैली निकाल कर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। रैली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से चिकित्सा अधीक्षक मनोज एक्का के द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया जो म्योरपुर तिराहा से मेन रोड होते हुए महावीर मंदिर दुद्धी के पास से वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर आकर खत्म हुई ।बता दे कि एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो 2 दिसम्बर से लेकर 22 मार्च तक चलेगा । बीपीएम संदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत मनुष्यों में रक्त की वृद्धि व मानव का सर्वांगीण विकास कराने के संबंध में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक मनोज एक्का ,डॉ विनोद कुमार सिंह, बीपीएम संदीप सिंह , दीपक सिंह , अतुल सिंह , किरण भारती सहित अस्पताल के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।