रेणुकूट व पिपरी पुलिस ने किया फुट मार्च….

रेणुकूट / पिपरीमें आज दिनांक 20,दिसम्बर 2019को, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय व पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी व रेणुकूट चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय व महिला पुलिस व पीएससी बल ने शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय कस्बे में फूट मार्च किया,शुक्रवार को जुम्मे की नवाज़ को देखते हुए भी पुलिस ने शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर जगह अपनी नज़र बनाये हुए है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal