हवा में भी है फ्लोराईड मरकरी की अधिकता,म्योरपुर ब्लॉक सभागार में भूजल प्रबन्धन कार्यशाला का आयोजन
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक सभागार में गुरुवार को केंद्रीय भूजल बोर्ड और गंगा जल सरक्षण विभाग द्वारा एक दिवसीय जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें फ्लोराईड, मरकरी आर्सेनिक जैसे घातक और बीमारियों के जरिये जान लेवा सावित हो रहे ऐसे तत्वो से बचने की जानकारी दी गयी केंद्रीय जल बोर्ड के यूपी प्रभारी एम ए खान ने कहा कि दक्षिणाचल का क्षेत्र फ्लोराईड प्रभावित है और यहां के जिस भी हैण्डपम्पो मेंफ्लोराईड है उसे केवल कपड़ा धोने और नहाने का काम ले ।बताया कि फ्लोराईड मनुष्यो के साथ पशुओं पर भी प्रभाव डालता है ऐसे में पशुओं को भी ऐसे हैण्डपम्पो का पानी न पीने दे।आश्रम की शुभा बहन ने कहा कि यहां फ्लोराईड ,मरकरी सीसा उधोगो के वजह से हवा में भी है जो स्वास्थ्य के लिए ज्यादा हानिकारक है।उन्होंने आश्रम द्वारा फ्लोराईड से बचने के लिए किए गए प्रयास पर प्रोजेक्टर के जरिये प्रकाश डाला,और कहा कि हम सब को भी अपनी जिमेवारी निभानी होगीमुख्य अतिथि संजय यादव डॉ राम प्रकाश, पी के त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी आई एस बी शैलेन्द्र सिंह ने भी कार्यशाला को संबोधित किया वही ग्राम प्रधानों ने जिला प्रशासन से दूषित जल को लेकर प्रभावी कदम उठाने की मांग की और कहा कि सब कुछ जानते हुए शासन प्रशासन का चुप रहना मानवता के खिलाफ है।मौके पर राम जी सिंह आशा यादव, दिनेश केवला कुदुश , बच्चा प्रजा पति ,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चंद आदि सैकड़ो प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिव शरण ने किया।