सोनभद्र। समाजवादी पार्टी द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आज धारा 144 लागू होने के कारण धरना प्रदर्शन की अनुमति नही मिलने के बावजूद भी कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौपा , इसके बाद सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी दिया जिन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया और वहां से सभी को रिहा कर दिया गया।
इसके पूर्व प्रशासन ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारी फोर्स तैनात कर दिया ताकि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस न निकाला जा सके और इसमें प्रशासन कामयाब भी रहा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से कलेक्ट्रेट पहुचे। इस मौके पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे अराजकता की स्थित है । आज किसान बदहाल , मजदूर व नौजवान के पास रोजगार नही है , व्यापारी , छात्र , महिलाये – बालिकाएं , अल्प संख्यक वर्ग दहशत भरे माहौल में जी रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा सरकार नागरिक संशोधन बिल लागू करके देश को तोड़ने का काम कर रही है। धर्म – जाति के भेदभाव के नाम पर लोगो को बांटने का काम कर रही है। वही पूर्व सदर विधायक ने कहा कि चीनी मिल मालिक मनमानी कर रहे है, किसानों का बकाया भुगतान नही कर रहे है। वादे के अनुसार 14 दिन के अंदर भुगतान न होने पर उच्च न्यायालय के द्वारा निर्देशित ब्याज भी देने का नियम होने के बावजूद किसानों को फूटी कौड़ी नही मिल रहा है।
इस धरना प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव , श्यामबिहारी यादव , अनिल यादव , सईद कुरैशी , हिदायत उल्ला खां , रवि गोंड़ , प्रशान्त सिंह , सुधा सिंह , ओमप्रकाश तिवारी , रामसजीवन यादव , राजकुमार यादव , परमेश्वर यादव , संजय यादव , निधि पाण्डेय , बबलु धांगर , विजय अग्रहरि , दीपक केशरी , नीतीश पाण्डेय उर्फ टोनी पाण्डेय , मुन्नू पाण्डेय , प्रमोद यादव , मनोज कुशवाहा , राजन दूबे , लक्ष्मी नारायण , अशोक पटेल , जुबेर आलम , रमेश सिंह , सुरेश यादव , विजय शंकर जायसवाल , बाबूलाल यादव , मंदाकिनी पाण्डेय , मनीष तिवारी , अमिश पाण्डेय , आरिफ अली , मुख्तार अहमद , विनीत पाण्डेय , राजनाथ यादव , कृपा शंकर चौहान , मीना देवी , सुशीला , उमेश चौबे , इलियास , सेराज आलम , तेजू यादव , सुनील कुमार गुप्ता , आनन्द चौबे , पप्पू कोल , बलरह मौर्या आदि लोग शामिल रहे।