
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के सिरसोती शिव मंदिर के आस पास अनपरा से कोन जा रही बोलेरो जीप अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे यूकेलिप्टस पेड़ से भिड़ गईं जिसमे चालक को गम्भीर चोट लगने के कारण उसको एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बोलेरो चालक काफी रफ्तार में गाड़ी चला रहा था गाड़ी जहाँ पेड़ से भिड़ी है वहां मोड़ है अचानक सामने से वाहन के आजाने के कारण चालक रफ्तार पर अंकुश नही लगा पाया जिसके कारण बोलेरो सड़क किनारे यूकेलिप्टसे पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में चालक को गम्भीर चोट आने के कारण आस पास के लोगो ने सहयोग कर उसको परियोजना के अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि वाहन स्वामी श्याम नरायन सेठ है जो स्वयम वाहन चला रहे थे । सूचना पर पुहुची डायल 112 ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर बताया गया कि वाहन स्वामी श्यामनारायण खतरे से बाहर हैं उनका इलाज परियोजना के अस्पताल में जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal