समर जायसवाल –
दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई जिससे दो लोग घायल हो गए । प्राप्त जानकारी कर अनुसार उषमान 10 पुत्र सोभराती व सत्तार अंसारी 18 पुत्र सोभराती दोनों निवासी झारोकला बाइक से मोबाइल बनवाने के लिए जा रहे थे कि रास्ते मे ही सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक ही बाइक पर सवार दोनो भाई घायल हो गए। घायलावस्था मे दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal