रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)म्योरपुर ब्लाक के सिंदूर ग्राम सभा में बुधवार को अपरान्ह 11000 बोल्टेज का जर्जर तार टूट कर गिरने से एक बछड़े की दर्द नाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि प्रदीप कुमार पांडे पुत्र श्री गंगा प्रसाद पांडे का एक बछड़ा जर्जर टूटे हुए तार की चपेट में आने से मौके पर उसकी दर्दनाक मौत लोगो का आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही की वजह से क्षेत्र में इस तरीके की घटनाएं आम हो गई हैं लाइनमैन के द्वारा भी फ्यूज की जगह पर जंफर बांधकर कर लापरवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब हो कि क्षेत्र में विजली के जर्जर उपकरण की वजह से दर्जनों पशु और लगभग इतने ही इंसान की मौत हो चुकी है। आये दिन जर्जर तार कहीं न कहीं टूट कर गिरते रहता है जिसके कारण बिधुत आपूर्ति बदहाल तो होती है उपभोक्ता भी त्रस्त होते रहते हैं। इसबाबत अवरभियन्ता महेश कुमार बताते है कि जर्जर उपकरण बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन बदलने में समय लगेगा।